CUET की तैयारी कैसे करें

1.Syllabus को समझें

CUET के सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को समझाना बहुत जरुरी है। क्या पढना और क्या नहीं पढना ये जानना जरुरी है। इसलिए सबसे पहले CUET के सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को समझना जरुरी है। इसमें भाषा पर खास तौर से जोर दिया जायेगा। इसकी तैयारी में भी कोई लापरवाही न बरतें ।

Download Now

2.Time Table या समय सारणी तैयार करें।

एक अच्छा टाइम टेबल तैयार करें। टाइम टेबल में हर सब्जेक्ट को दिए जाने वाले समय को तय करें और टॉपिक को पूरा समझे। हर सब्जेस्ट के revision का समय तय करें साथ ही Daily और weekly Mock Test का समय तय करें।


3.Mock Test और Sample Paper हल करें।

मॉक टेस्ट हल करने से आपको परीक्षा के पैटर्न का भी अंदाजा लग जाता है। आपको पता लग जायेगा की सवाल को हल करने में आपको कितना टाइम लगता है। इससे आपका कॉन्फिडेंस भी बढ़ेगा साथ ही परीक्षा में किस तरह के सवाल पूछे जाते हैं आपको अंदाजा लग जायेगा। अभी तक आपने Mock Test और Sample Paper को हल करना स्टार्ट नहीं किया है तो आज ही स्टार्ट करें

अगर आप भी चाहते हैं देश की टॉप यूनिवर्सिटी में चयन तो चुनिए देश की सर्वश्रेष्ठ एग्री कोचिंग तो अभी Rajdhani Founda के साथ Mock Test series Join करें

ENROLL NOW

4.रोजाना आखबार पढ़ें

/1
4 votes, 3 avg
171

CUET MOCK TEST

हमारे देश मे GST किस वर्ष लागू हुआ था?

( In which year GST was implemented in our country )

Your score is

0%

Please rate this quiz

Leave a Comment

× Help